जबलपुर में गौ सेवा के कार्यक्रम में पहुंचे शिवराज, 50 हजार तक के पुरस्कार किये वितरित

जबलपुर, संदीप कुमार। आचार्य विद्यासागर महाराज (Acharya Vidyasagar) के 75वें जन्म उत्सव पर गौ सेवा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम जबलपुर (Jabalpur) में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) , स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी शामिल (Health Minister Prabhuram Choudhary) हुए, इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने गौ सेवा के तहत काम करने वालों को 50 हजार रु तक के पुरस्कार दिए।

यह भी पढ़ें…MP में इस जगह दशहरा छोड़ शरद पूर्णिमा पर होता है रावण दहन, जाने क्यों ?

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम में शामिल होते हुए कहा है कि जैन वो नहीं होता है जिनके नाम के आगे लिखा रहता है “जैन साहब” जो दुसरे को जीते वीर, पर जो अपने आपको जीते वो महावीर, जो महावीर वो जितेंद्रिय, और जो जितेंद्र है वह है जिंन्न, और जो जिंन्न वह है जैन, उन्होंने कहा कि जैन दुनिया में हर कोई हो सकता है, अगर मानव जीवन को सफल करना है तो हम सबको अपने आप को जीत कर जैन बनने का प्रयास करना चाहिए और यह राय अगर हमें किसने दिखाई है तो वह है आचार्य विद्यासागर महाराज।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur