गुना : पत्रकार दीक्षित के निवास पर पहुंचकर जयवर्धन सिंह ने की संवदेनाएं व्यक्त

Amit Sengar
Published on -

गुना, संदीप दीक्षित। मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह रविवार को वरिष्ठ पत्रकार संदीप दीक्षित के बलवंत नगर स्थित निवास पर पहुंचे जयवर्धन सिंह ने श्री दीक्षित की दादी श्रीमती देवी दीक्षित के आकस्मिक निधन पर संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने स्व. देवी दीक्षित के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए दुख की इस घड़ी में पीडि़त परिवार को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की। जयवर्धन सिंह ने संदीप दीक्षित से चर्चा के दौरान कहाकि परिवार में बुजुर्गों की उपस्थिति विषम परिस्थितियों में संबल प्रदान करती है। उनके बिछुडऩे से हृदय में आघात पहुंचता है और जीवन में खालीपन महसूस होता है।

यह भी पढ़े…इंदौर से जम्मू के बाद अब श्रीनगर के लिए भी हवाई सेवा शुरू

Continue Reading

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”