MP: किसानों के हित में सरकार का बड़ा फैसला, जल्द शुरू होगी यह व्यवस्था

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में शिवराज सरकार लगातार किसानों के हित में बड़े फैसले ले रही है। किसानों (farmers) के लिए डीएपी और यूरिया को लेकर सरकार ने बड़ी तैयारी की थी वहीं केंद्र सरकार की तरफ से भी लगातार किसानों को यूरिया की आपूर्ति करवाई जा रही है। इसके बावजूद लगातार किसानों द्वारा डीएपी (DAP) और यूरिया(Urea)  की बढ़ती मांग और वितरण व्यवस्था में हो रही गड़बड़ी को देखते हुए अब सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।

दरअसल किसानों के डीएपी और यूरिया की मांग को देखते हुए सरकार ने नई व्यवस्था को तैयार करने का निर्णय लिया है। किसानों को SMS के माध्यम से राज्य सहकारी विपणन संघ के किस गोदाम पर कितना खाद उपलब्ध है, इसकी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। जिसके बाद किसान समितियों पर यूरिया-डीएपी की मांग के लिए दबाव बना सकेंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi