MP College : PG के छात्रों के लिए बड़ी अपडेट, प्रैक्टिकल परीक्षा के अंक सहित जाने अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

school college

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) में नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के तहत पढ़ाई शुरू की जा चुकी है। दरअसल 1 साल नई शिक्षा नीति के तहत सत्र संचालित करने के बाद एक बार फिर से MP College में नए सत्र की शुरुआत की जा रही है। इसके तहत बीकॉम, बीए प्रथम वर्ष के परीक्षा के नियम भी बदल दिए गए हैं। जिसके बाद अब छात्रों को अंकों के बंटवारे सहित नए नियम को जाना बेहद आवश्यक है।

दरअसल निजी छात्रों को अब Theory पेपर की परीक्षा देने के अलावा 15 दिन कॉलेज जाना अनिवार्य होगा। जिसके बाद उन्हें unhone जिस सेण्टर से फॉर्म भरा है, वहीँ उन्हें CCE की परीक्षा देनी अनिवार्य होगी सीसीई मूल रूप से कंटीन्यूअस एंड कंप्रिहेंसिव इवेलुएशन टेस्ट के रूप में जाना जाएगा। जिसके लिए कुल 30 अंक निर्धारित किए गए है।छात्रों को 30 अंक के प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल होने के लिए 15 दिन कॉलेज में आना अनिवार्य होगा। जिसमें सीसीई प्रैक्टिकल परीक्षा के अलावा मौखिक परीक्षा का भी संचालन किया जाएगा।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi