कर्मचारियों और पेंशनरों को नए साल का तोहफा, अब मिलेगी यह सुविधा

Chhattisgarh Government employees

लखनऊ, डेस्क रिपोर्ट। 7th Pay Commission के तहत 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता और महंगाई राहत के बाद योगी सरकार ने कर्मचारियों व पेंशनर्स (UP Employees and Pensioners )को एक और बड़ी सौगात दी है। उत्तर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस योजना लागू करने का आदेश जारी किया गया है, जिसके बाद अब राज्य के सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स बिना पैसा खर्च किए निजी अस्पतालों में  इलाज करवा सकेंगे, जिसका खर्चा सरकार उठाएगी।

3.52 लाख शिक्षकों को सौगात, 586 करोड़ रुपए जारी, फरवरी में 15% बढ़कर आएगी सैलरी!

इसके तहत राज्य कर्मचारियों, पेंशनर्स और उनके परिवार के लोगों को निजी अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक के कैशलेस इलाज (cashless treatment) की सुविधा दी जाएगी और इसके लिए स्टेट हेल्थ कार्ड बनाए जाएंगे। ऑनलाइन स्टेट हेल्थ कार्ड बनाने की जिम्मेदारी स्टेट एजेंसी फार हेल्थ एंड इंटीग्रेटेड सर्विसेज (सर्विसेज) को दी गई है। खास बात ये है कि आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों का उपचार कर रहे प्राइवेट अस्पतालों में यह सुविधा दी जाएगी।हालांकि प्राइवेट अस्पतालों की तरह इलाज में खर्च होने वाली धनराशि की कोई अधिकतम सीमा तय नहीं की गई है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)