CM Shivraj ने बुलाई मंत्रियों की अहम बैठक, कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा संभव

mp cm shivraj singh

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) में पंचायत चुनाव की तैयारी तेज कर दी गई है। माना जा रहा है कि नवंबर दिसंबर में पंचायत के चुनाव आयोजित करवाए जा सकते हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh chouhan) ने आज रात 8:00 बजे मंत्रियों की बैठक बुलाई है। दरअसल अचानक बुलाई गई इस बैठक में पंचायत चुनाव (MP Panchayat Election) की तैयारी पर चर्चा की जा सकती है। इसके साथ 15 नवंबर को आयोजित जनजातीय सम्मलेन पर चर्चा की जाएगी।

मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव की घोषणा नवंबर के आखिरी सप्ताह में हो सकती है। आयोग ने पंचायत चुनाव की तैयारी को पूरा कर लिया है। साथ ही हाईकोर्ट ने राज्य शासन को जवाब तलब किया था। जिसके बाद राज्य शासन की तरफ से और समय की मांग की गई है। हालांकि मामले में अगली सुनवाई 8 नवंबर को होनी है।आगामी पंचायत चुनाव के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के आरक्षण की तैयारी शुरू कर दी है। विभाग का कहना है कि उपचुनाव के परिणाम जारी होने के बाद अब आरक्षण की प्रक्रिया को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi