खुद पर लगे आरोपों से आहत भाजपा नेत्री, SP को लिखा पत्र

धार, डेस्क रिपोर्ट। पूर्व मंत्री रंजना बघेल ने एसपी धार को एक पत्र लिखा है और इसमें लिखा है कि उनका और उनके भांजे सुखराम का शराब तस्करी के मामले से कोई संबंध नहीं है। उन्होने इस पत्र में सुखराम को अपना भांजा बताया है लेकिन लिखा है कि शराब तस्करी और किसी अन्य घटना से उनका कोई लेना देना नहीं है। उन्होने अपने दो मोबाइल नंबर मुहैया कराते हुए कहा है कि कॉल डिटेल निकालकर उनके संपर्क और बाकी जांच की जा सकती है।

26 सितंबर से मैहर रुकेगी 16 एक्सप्रेस ट्रेनें, 29 को भोपाल से चलेगी स्पेशल, 8 में लगेंगे अतिरिक्त कोच, 10 के रूट बदले, कई रद्द

इस पत्र में पूर्व मंत्री ने लिखा है कि उनके 23 भांजे-भांजियां है और रेत या दारू के ठेकेदारों से उनका संबंध नहीं है। रंजना बघेल ने आरोप लगाया कि वो एक आदिवासी महिला हैं और इस प्रकार के आरोप लगाकर उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। उन्होने ये खबर प्रकाशित करने वाले पत्रकारों का नाम देते हुए उनपर एससी-एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होने लिखा है कि सुखराम उनका भांजा है लेकिन वो अलीराजपुर में रहता है और वे धार कुक्षी में रहती हैं। उन्होने उसके किसी भी आपराधिक गतिविधि में लिप्त होने की बात से इनकार करते हुए आरोप लगाया कि उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।