शहादत पर आपत्तिजनक FB पोस्ट, बीजेपी नेता ने कमेंट में लिखा- बिल्कुल सत्य

bjp

खंडवा, सुशील विधानी। तमिलनाडु हेलिकॉप्टर क्रैश (Tamil Nadu helicopter crash) के दौरान सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS chief Bipin Rawat) सहित वीर सैनिकों की शहादत पर आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट करने वाले जयस नेता के खिलाफ खंडवा पुलिस (Khandwa Police) ने मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन इसी पोस्ट पर अपने कमेंट के माध्यम से सहमति जताने वाले बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

शर्मनाक: शहादत का जश्न, बीजेपी विधायक ने कार्रवाई के लिए लिखा पत्र

खंडवा के जयस नेता दुर्गेश वास्कले ने सीडीएस प्रमुख बिपिन रावत सहित 13 लोगों की हेलीकॉप्टर हादसे में हुई मृत्यु के बाद FB पोस्ट किया था जिसमें शहादत को लेकर आपत्तिजनक बातें लिखी गई थी। मामला जैसे ही मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Dr. Narottam Mishra) की जानकारी में आया, उन्होंने पुलिस को तत्काल इस पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए और पुलिस ने खुदरी गांव के रहने वाले दुर्गेश वास्कले के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 ए और 156 बी के तहत कार्रवाई की। इन धाराओं में देशद्रोह व सांप्रदायिक भावना भड़काने सहित मामले होते हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)