शिवराज का कमलनाथ पर वार, कहा-भाषण कम देते है और ट्विटर-ट्विटर ज्यादा खेलते हैं नाथ

सीएम शिवराज

खंडवा, सुशील विधानी। मध्यप्रदेश (MP) में उपचुनाव (By-Election) को लेकर चुनाव प्रचार जोरों-शोरों पर है। सभी पार्टियां लगातार दौरे कर जनसभाएं कर रही है इसी बीच सीएम शिवराज (CM Shivraj) बड़वाह पंधाना विधानसभा में छैगांव माखन में आयोजित जनसभा कार्यक्रम में पहुंचे। जहां उन्होंने सरकार की कई योजनाओं के बारे में जनता से विचार साझा किए, वहीं कांग्रेस (Congress) और कमलनाथ (Kamal Nath) पर भी जमकर निशाना साधा।

यह भी पढ़ें…अंधविश्वास में कलयुगी भतीजे की करतूत, डायन के शक में चाची को उतारा मौत के घाट

सीएम ने कहा कि खंडवा और निमाड़ क्षेत्र में खेतों तक सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था का जो जाल बिछा है, उसके एकमात्र सूत्रधार हैं हम सभी के प्यारे नंदकुमार सिंह चौहान “नंदू भैया। जनता को पानी चाहिए, विकास चाहिए और गरीब कल्याण की योजनाएं चाहिए, लेकिन कमलनाथ बात करते हैं भाजपा की महिला नेत्रियों की। कमलनाथ तो हर बात पर पैसे का रोना रोते रहे, कोई विकास कार्य नहीं किया। हमने कोरोना की दोनों लहर में 8 महीने तक प्रदेश में गतिविधियां ठप होने के बावजूद विकास के काम पर आंच नहीं आने दी, जबकि खजाने में एक भी रुपया नहीं आया।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur