मोर का सुंदर नृत्य देखकर खिल जाएगा दिल, देखिये मनभावन वीडियो

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कहते हैं ‘जंगल में मोर नाचा किसने देखा।’ इस कहावत से ही ज़ाहिर है कि मोर  का नृत्य (Peacock dance) देख पाना कितना दुर्लभ है। अक्सर बारिश के मौसम में मोर का भी मन-मयूर नाच उठता है। ऐसे पल कभी कभी आते हैं कि वो बस्तियों में लोगों के सामने हो और नृत्य करे। आज हम आपके लिए मोर डांस का एक सुंदर वीडियो लेकर आए हैं।

Mahakal Lok की खूबसूरती को बिगाड़ने में लगे लोग, नियम तोड़ने पर लगेगा जुर्माना

ज़्यादातर मोर खुले जंगल में वन्यपक्षी की तरह रहते हैं। नीला मोर हमारा राष्ट्रीय पक्षी भी है। नर मोर की खूबसूरत और रंग-बिरंगी फरों से बनी पूँछ होती है और इसी को खोलकर वो नाचता है। दरअसल जब उसे मोरनी से प्रणय निवेदन करना होता है तो वो पंख खोलकर नाचता है। मोर को एक शर्मीला पक्षी माना जाता है और बसंत तथा बारिश के मौसम में उसे नाचते हुए देखा जा सकता है। ये मिलनसार स्वभाव के होते हैं और अगर इन्हें बस्ती में रहने की आदत पड़ जाए तो फिर ये इंसानों की सोहबत में भी आराम से विचरण करते हैं।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।