भारत के इस राज्य में मिला मंकीपॉक्स का पहला सक्रिय मामला, केंद्र सरकार ने राज्यों को दिए निर्देश, जानें

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केरल के कोल्लम में भारत का पहला Monkeypox का मामला सामने आया है, जिसकी पुष्टि गुरुवार को हो चुकी है। संक्रमित व्यक्ति यूएई का एक यात्री है, जो 12 जुलाई को केरल आया था। हालांकि केरल के स्वास्थ मंत्री ने ना घबराने की सलाह दी है और कहा है की व्यक्ति की हालत अभी स्टेबल है। मिली जानकारी के मुताबिक व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों का पता भी लगाया जा चुका है। राज्य के स्वास्थ मंत्री वीणा जॉर्ज ने कहा की बुधवार को जब व्यक्ति में वायरस के लक्षण पाए गए तो उसे फौरन अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जिसके बाद उसके सैम्पल को नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में जांच भेजा गया।

यह भी पढ़े… SBI के ग्राहकों के लिए बुरी खबर! महंगा हो जाएगा लोन, ईएमआई पर पड़ेगा सीधा असर, ये है वजह

जानकारी के मुताबिक व्यक्ति 12 को त्रिवेंद्रम हवाई अड्डे पर पहुंचा और डबल्यूएचओ द्वारा जारी किए गए निर्देश के अनुसार सारे स्टेप्स लिए गए और अंत में जांच से पुष्टि हुई है की व्यक्ति मंकीपॉक्स से संक्रमित है। बता दें की अब यह वायरस दुनिया के 50 देशों में फैल चुका है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"