मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव: BJP ने जारी की महापौर प्रत्याशियों के नामों की सूची

mpbjp

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। आखिरकार बहुप्रतीक्षित महापौर प्रत्याशियों की सूची बीजेपी ने गहन मंथन के बाद मंगलवार को जारी कर दी, लगातार बैठकों का दौर चला, मुख्यमंत्री सूची लेकर सोमवार को दिल्ली भी गए और सोमवार शाम को ही वापस लौटकर भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे और उसके बाद फिर एक बैठक हुई और फिर नामों को सूची जारी कर दी गई, प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव को लेकर16 में से 11 नामों पर सहमति बन गई थी लेकिन बाकी बचे नामों पर एकराय नहीं बन पा रही थी यही वजह थी कि पिछले दो दिन से लगातार एक के बाद एक के बाद एक मीटिंग के बावजूद कोई हल नहीं निकल पा रहा था जिसके बाद संभावितों के नामों की लिस्ट लेकर मुख्यमंत्री दिल्ली गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे और यही पर इन नामों पर अंतिम मुहर लगी,जिसके बाद इन नामों की सूची जारी कर दी गई, देखिए इन्हे मिला मौका …..

यह भी पढ़ें… मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव: BJP ने जारी की महापौर प्रत्याशियों के नामों की सूची

यह है जारी सूची….मुरैना से मीना जाटव, सागर से संगीता तिवारी, रीवा से प्रमोद व्यास, सतना से योगेश ताम्रकार, सिंगरौली से चंद्र प्रताप विश्वकर्मा, जबलपुर से डॉक्टर जितेंद्र जामदार , कटनी से ज्योति दीक्षित, छिंदवाड़ा से अनंत धुर्वे, भोपाल से मालती राय, खंडवा से अमृता यादव, बुरहानपुर से माधुरी पटेल, उज्जैन से मुकेश टटवाल देवास से गीता, फिलहाल 16 में से 13 महापौर प्रत्याशी घोषित वही इंदौर, रतलाम, ग्वालियर को होल्ड किया गया।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur