घर की औरतों के लिए परेशान करने वाला होता है इस दिशा में पानी का ढलान, कहीं आपके घर में तो नहीं

जीवनशैली,डेस्क रिपोर्ट। हर घर में पानी का ढलान होना आवश्यक होता है। पानी का ढलान यानि ऐसी जगह जहां से पानी बहकर निकल जाए। ये जगह किचन और बाथरूमों में तो होती ही है। आंगन में भी पानी का ढलान होता है। पानी बहकर आसानी से निकल जाए इसलिए इन सबी जगहों पर हल्का सा ढाल दिया जाता है। जो नजर नहीं आता। लेकिन पानी बहने के तरीके से उसका अंदाजा लगाया जा सकता है। पानी का ढलान भी घर के हालात पर असर डालता है। ये ढाल किस तरफ बना है। किस दिशा में पानी बह रहा है ये सब हालात घर के माहौल पर असर डालते हैं। खासतौर से गृह स्वामिनी पर या घर में रहने वाली औरतों पर। इसलिए ढलान का वास्तुअनुरूप होना बहुत जरूरी है।

>> आपके घर में पानी का ढलान अगर दक्षिण पश्चिम दिशा में है तो घर के मालिक के लिए ये शुभ नहीं होता। इससे उनकी सेहत संबंधी परेशानियां बनी रहती हैं।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”