Neemuch News : पुलिस कस्टडी में व्यक्ति की मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाए प्रताड़ना के आरोप, पढ़े पूरी खबर

Neemuch News : मध्यप्रदेश के नीमच जिले के मनासा थाने में अंर्तगत आने वाले ग्राम बरडिया निवासी 45 वर्षीय युवक की मनासा पुलिस कस्टडी में गिरफ्तारी के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस पर प्रताड़ित करके मारने का आरोप लगाया और जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया।

यह है मामला

बता दें कि पिछले दिनों जमीन विवाद हुआ था। जिसको लेकर थाने में शिकायत हुई थी। जिसके बाद मनासा पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें मृतक चतर पिता पन्नालाल भी शामिल था। मृतक के परिजनों ने पुलिस पर रिश्वत लेकर कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। परिजनों ने कहा कि चरत की रात में मौत हो गई। सूचना भी नहीं दी। परिजन जब सुबह 6 बजे चाय देने गए तब पुलिस ने बताया की चरत की तबियत खराब होने से नीमच अस्पताल ले गए हैं। जिसके बाद परिजन नीमच पहुंचे। जहां पता चला कि चतर की मौत हो गई।

Continue Reading

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”