मंदसौर: EOW ने PHE के लेखापाल को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा

मंदसौर, डेस्क रिपोर्ट। मंदसौर में महू-नीमच राजमार्ग पर स्थित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ( PHE ) के लेखापाल मुजीब रहमान को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। उज्जैन से आई ईओडब्ल्यू की टीम यह कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता रिटायर टेकनीशियन प्रेमशंकर प्रधान ने ईओडब्ल्यू उज्जैन एसपी में शिकायत की थी कि पेंशन प्रकरण निपटाने के लिए लेखापाल सैय्यद मजीद रहमान एक लाख रुपये की मांग कर रहा है।

यह भी पढ़ें… MP: शासकीय कॉलेजों को बड़ी राहत, विभाग ने दिए ये निर्देश, PG-UG छात्रों को मिलेगा लाभ

शिकायत सामने आते ही ईओडब्ल्यू एसपी ने रिश्वतखाेर लेखापाल काे पकड़ने की रणनीति बनाई, आवेदक प्रेमशंकर ने एसपी EOW को मोबाईल से बातचीत के तमाम रिकॉर्डिंग सहित सबूत भी दिए, शुक्रवार को आवेदक को आरोपी लेखापाल ने बुलाया, फरियादी काे 20 हजार रुपये देकर लेखापाल के पास भेजा। शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे जैसे ही फरियादी ने लेखापाल को रुपये दिए। ईओडब्ल्यू डीएसपी सहित टीम ने मौके पर ही लेखापाल बाबू मजीद को 20 हजार रुपये लेते हुए पकड़ा। प्रेमशंकर प्रधान की माने तो लेखापाल बिना पैसे लिए काम करने के लिए तैयार नहीं था, कई बार प्रेमशंकर प्रधान ने निवेदन भी किया लेकिन लेखापाल बाबू मजीद ने इंकार कर दिया। शुक्रवार को रिश्वत के एक लकह की पहली किश्त 20 हजार लेते ही उसे EOW ने दबोच लिया।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur