IMD Alert : इन 10 राज्यों में बदलेगा मौसम, 29 मार्च तक बारिश का अलर्ट, उत्तर-मध्य में हीटवेव का अलर्ट

weather forecast

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। उत्तर मध्य भारत में मार्च महीने के अंत के साथ ही गर्मी (heat wave) का प्रकोप बढ़ जाएगा। आईएमडी अलर्ट (IMD Alert) के अनुसार तापमान (temperature) में भारी बढ़ोतरी से जनजीवन अस्त व्यस्त रहेगा। लोगों को लगातार सचेत रहने की सलाह दी जा रही है गर्म हवा के थपेड़े और लू के झटके जारी रहेंगे। हालांकि पर्वतीय राज्य सहित दक्षिणी राज्य में मौसम (weather update) में बदलाव देखने को मिलेगा। साथ ही पूर्वी राज्यों में भी बारिश (rain) से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।

वहीं मौसम विभाग की माने तो एक चक्रवाती हवा का क्षेत्र महाराष्ट्र उसके आसपास के इलाके पर निर्मित हो रहा है जिसका असर राजस्थान और मध्य प्रदेश के आसपास के इलाके में देखने को मिल सकता है। पश्चिमी विक्षोभ एक चक्रवाती हवा के क्षेत्र में उभर कर सामने आने के बाद उत्तर पश्चिमी राजस्थान और आसपास के क्षेत्र में हवा में नमी देखने को मिल सकती है। राजधानी दिल्ली में तापमान में वृद्धि देखी जा सकेगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi