Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

No.1 शहर Indore का ये कैसा हाल, विशेषज्ञ चिकित्सक और अत्याधुनिक स्वास्थ व्यवस्था होते हुए भी मरीज बेहाल

indore

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर (Indore) को मेडिकल हब (Medical Hub) कहा जाता है। दरअसल, इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर है लेकिन स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में ये ही निजी अस्पतालों पर निर्भर है। इंदौर को स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में देश में नंबर वन माना जाता है लेकिन इसकी स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर ही कई बार सवाल खड़े हो जाते हैं। क्योंकि इंदौर में 53 शासकीय अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों में 1100 से ज्यादा डॉक्टर्स मौजूद है।

इतना ही नहीं 1300 से ज्यादा नर्सिंग स्टाफ भी है। लेकिन उसके बाद भी मरीज इलाज के लिए भटक रहे हैं। सैकड़ों मरीज परेशान हो रहे हैं। क्योंकि अत्याधुनिक सुविधाएं, विशेषज्ञ डाक्टर, कर्मचारियों की तो फौज है लेकिन इलाज नहीं है। मरीजों को डॉक्टर्स के दर्शन तक नहीं हो पाते हैं। इंदौर का सबसे बड़ा अस्पताल कहा जाने वाला एमवाय अस्पताल सिर्फ नर्सिंग स्टाफ और जूनियर डॉक्टर के भरोसे चल रहा है।


About Author
Avatar

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं। मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।