NEET UG Result : SC ने रिजल्ट जारी करने का दिया आदेश, Bombay HC के आदेश पर लगाई रोक

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। NEET UG के परीक्षार्थियों के लिए अच्छी खबर है, सुप्रीम कोर्ट (SC) ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को नीट यूजी परीक्षा का परिणाम  (NEET UG Result) घोषित  करने की अनुमति दे दी है।  सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट(SC) ने बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay HC) के 20 अक्टूबर के उस आदेश पर भी रोक लगा दी जिसमें एनटीए को नीट के 2 छात्रों की फिर से परीक्षा कराने के बाद रिजल्ट  निर्देश दिए गए थे।

एनटीए (NTA)  की तरफ से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता की दलीलें सुनने के बाद न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव, संजीव खन्ना और बीआर गवई की पीठ ने कहा कि हम 2 छात्रों के लिए 16 लाख छात्रों का भविष्य दांव पर नहीं लगा सकते जो रिजल्ट का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....