एमपी हाई कोर्ट ने मध्य प्रदेश सरकार को जारी किया नोटिस, यहाँ पढ़ें पूरा मामला

जबलपुर, संदीप कुमार। मुख्यमंत्री के तेवर और मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) की सख्ती के बावजूद अतिक्रमणकारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। अतिक्रमणकारियों की निगाहें पर्यटन स्थलों पर भी जम चुकी हैं। ऐसे ही एक अतिक्रमण पर नाराजी जताते हुए एमपी हाई कोर्ट (MP High Court)  ने राज्य सरकार, जबलपुर कलेक्टर और जबलपुर एसपी को नोटिस जारी किया है।

विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट (धुआंधार) भी अतिक्रमण की चपेट में (World famous tourist place Bhedaghat in the grip of encroachment)  आ गया है। धुंआधार वाटरफॉल की खूबसूरती  देखने दुनियाभर से लोग जबलपुर (Jabalpur News) पहुँचते हैं लेकिन यहाँ तक पहुँचने वाला रास्ता अतिक्रमण के कारण संकरा हो गया है। भेड़ाघाट क्षेत्र में संगमरमर की मूर्तियां बनाने वाले शिल्पकारों ने इसके खिलाफ एमपी हाई कोर्ट में याचिका दायर की है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....