MP News : आयुष महाविद्यालयों में शुरू होंगे शोध केंद्र, अटल जी की जयंती पर प्रदेश में लगेंगे मेगा आयुष स्वास्थ्य शिविर, मंत्री ने दिए ये निर्देश

MP News :  मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश के शासकीय आयुष महाविद्यालयों (MP AYUSH Colleges) में शोध केंद्र की स्थापना करने जा रही है, विभागीय मंत्री राम किशोर कावरे ने मंत्रालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर इस आशय के निर्देश दिए, मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 25 दिसंबर को प्रदेश के सभी जिलों में मेगा आयुष स्वास्थ्य शिविर लगाने के भी निर्देश दिए ।

भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस पर 25 दिसंबर को आयुष विभाग प्रदेश के सभी 52 जिलों में मेगा आयुष स्वास्थ्य शिविर आयोजित करेगा। इसमें आयुर्वेद, होम्योपेथी एवं यूनानी पद्धति से रोगियों का उपचार कर नि:शुल्क दवाइयों का वितरण किया जायेगा। शिविर लगाने के संबंध में आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राम किशोर कावरे ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। मंत्री ने विभागीय योजनाओं में प्रगति की भी समीक्षा की। बैठक में प्रमुख सचिव आयुष प्रतीक हजेला भी मौजूद थे।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....