MP में अब घट चुके हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, श्रीलंका में ईंधन की कीमत जानकर आप हो जाएंगे हैरान, जाने यहाँ

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। जहां एक तरफ भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Price of petrol and diesel)  में गिरावट आई है, तो वहीं श्रीलंका में ईंधन की कीमत आसमान छू रही है। वैसे तो श्रीलंका की इकनॉमिक हालत बहुत खराब है, जिसके कारण महंगाई बढ़ती ही जा रही है। सरकार ने पेट्रोल की कीमत में 24.3 फीसदी पेट्रोल में और 38.4 फीसदी बढ़ोतरी डीजल की कीमत में की है। जिसके बाद इस देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत 400 रुपये से पार पहुँच चुकी है। हालांकि इससे पहले भी ईंधन के दाम में वृद्धि की जा चुकी है और अब सरकार का खजाना पूरी तरह से खाली हो चुका है। बता दें की श्रीलंका की महंगाई डर 40 फीसदी पर है और यहाँ ऑटो का किराया 80-90 रुपये है। यहाँ पेट्रोल की कीमत 420 रुपये यानि 1.17 डॉलर और डीजल की कीमत 400 रुपये प्रति लीटर यानि 1.11 डॉलर है।

पेंशनरों के लिए काम की खबर, रूक सकती है पेंशन की राशि! ये है बड़ा कारण 

बात अब मध्यप्रदेश की करें तो अब भी यहाँ ईंधन की कीमत पिछले दिन की तरह है। हालांकि इसके घटने से अंदाजे लगाए जा रहे। प्रदेश में पेट्रोल की कीमत में अब तक करीब 9 रुपये की गिरावट हुई है। इसी के साथ आज एमपी में पेट्रोल की कीमत 109.71 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.90 रुपये प्रति लीटर देखी गई। अगरमालवा, अशोकनगर, बेतूल, छत्तरपुर, दमोह, दतिया, डींडोरी, गुना, हरदा, जबलपुर, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, रायसेन, राजगढ़, सीओनी, शाजापुर, सीधी, सिंगरौली, टीकमगढ़ और उज्जैन में आज पेट्रोल की कीमत 109 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"