BJP नेता की पीड़ा- निजी अस्पताल की इस लूट को किसकी छूट!

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। बीजेपी के वरिष्ठ नेता (MP BJP Leader) और भोपाल महिला मोर्चा की अध्यक्ष वंदना सुधीर जाचक ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी पीड़ा व्यक्त की है। उन्होंने फेसबुक पोस्ट (Facebook Post) में अपने कैंसर ग्रस्त पति के इलाज के लिए एक निजी अस्पताल पर सीधे-सीधे लूट करने का आरोप लगाया है।सहज, सरल और विनम्र स्वभाव के लिए जाने जाने वाली बीजेपी की वरिष्ठ नेता और महिला मोर्चा की अध्यक्ष वंदना सुधीर जाचक के लिए यह समय जिंदगी का सबसे पीड़ादायक समय है।

MP Government Jobs 2022: इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, 29 दिसंबर से आवेदन, जानें आयु-पात्रता

दरअसल उनके पति और बीजेपी के ही वरिष्ठ नेता सुधीर जाचक इन दिनों लंग कैंसर से जूझ रहे हैं। टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल (Tata Memorial Hospital) से उनका इलाज चल रहा है। पूरा प्रोटोकॉल और दवाइयां मुंबई से ही आती है लेकिन कीमोथेरेपी कराने के लिए उन्हें किस तरह से एक निजी अस्पताल में लूटा गया, इसकी पीड़ा उन्होंने फेसबुक के माध्यम से बयां की है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)