बिहार में बैंगन लूट, साइकिल पर बोरे रखकर भागे लोग

Brinjal loot in Bihar : कहते हैं ‘माल-ए-मुफ़्त दिल-ए-बे-रहम।’ ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला बिहार में। यहां एक गाड़ी पलट गई, और फिर जो माल उसमें भरा था उसकी जमकर लूट हुई। लेकिन खास बात ये है कि इसमें न तो कोई कीमती लकड़ी थी, न ही अफीम गांजा, न ही किसी तरह के महंगे फल। ट्रक में भरे हुए थे बैंगन..और लोगों ने ये बैंगन ही बोरी भर भरकर लूट लिए।

घटना है बिहार के सुपौल जिले की। यहां एक पेट्रोल पंप के पास एक पिकअप गाड़ी गाड़ी पलट गई। इसमें बोरियों में भर भरकर बैंगन रखे हुए थे। जैसे ही आसपास के लोगों को इसकी खबर लगी, वो वहां आ पहुंचे। लेकिन ये लोग मदद करने नहीं आए थे। ये तो आए थे बैंगन लूटने। सड़क पर बिखरे बैंगन और उसकी बोरियां लूटने की जैसे होड़ मची हुई थी। महिला पुरुष हो या बच्चे..कोई पीछे नहीं था। जिससे जितने हाथ में आए, लेकर चलता बना।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।