Jabalpur News : सवा करोड़ रुपये के सोने की जांच में बड़ा खुलासा, व्यापारी को तलाश रही पुलिस

Jabalpur News : बीते दिनों जबलपुर के जिन दो युवकों को आरपीएफ और इनकम टैक्स विभाग ने सवा करोड़ रुपए के सोने के साथ जबलपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया था उन्होंने पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय मार्क वाला सोना दोनों युवकों के पास से मिला है।

सोने को किया जप्त 

वही सूत्र बताते हैं कि सोने को स्विज़रलैंड से लाया गया है। अब आरपीएफ और आयकर विभाग उस कारोबारी को तलाश कर रही है जिसने की जबलपुर के फैज अहमद और जमील अहमद से सोना जबलपुर मंगवाया था। सूत्रों के मुताबिक सोने को जबलपुर में बेचा जाना था, ऐसे में अब कई व्यापारी भी इनकम टैक्स विभाग के रडार पर आ गए हैं। बता दें कि शुक्रवार को आरपीएफ और आयकर विभाग ने सवा करोड़ के सोने को जप्त किया था।

Continue Reading

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”