आलू से बने दूध में हैं ढेर सारे फायदे, घर पर बनाना भी है बहुत आसान

जीवनशैली,डेस्क रिपोर्ट। आलू की सब्जी, आलू के पराठे, आलू बड़े- आलू (potato) से जो बन जाए वो अधिकांश लोगों को पसंद आ ही जाता है। इसी आलू से दूध भी बनाया जा सकता है। सुनकर या पढ़कर चौंकिए नहीं है। ये बिलकुल सही है प्लांट बेस्ड ऑल्टरनेटिव्स के चलन में आने के बाद आलू का दूध भी तेजी से चलन में आ रहा है। काजू, बादाम, सोयाबीन के मुकाबले आलू से बना दूध सस्ता भी होता है। आसानी से बन भी जाता है साथ ही ढेरों गुणों से भी भरपूर होता है। इसके नाम से ही जाहिर है पोटेटो मिल्क आलू से बनता है। जिसे मीठे, कम मीठे या फीके फ्लेवर में तैयार किया जा सकता है। हालांकि अभी इंडियन मार्केट में आलू का दूध लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन आप घर पर इसे आसानी से बना सकते हैं।

ऐसे बनाएं पोटेटो मिल्क
आप अपने पसंद के फ्लेवर और न्यूट्रिशन्स के साथ आलू का दूध बनाकर तैयार कर सकते हैं। इस दूध को बनाने के लिए आप आलूओं को उबाल लें। आलू उबालते समय उसी में बादाम, थोड़ा सा नमक या शहद मिक्स कर सकते हैं। बादाम की जगह भी कोई और ड्राईफ्रूट मिला सकते हैं। ये सभी चीजें अच्छे से उबल जाएं तब इन्हें ठंडा होने के बाद ब्लेंड कर लें। आप अपनी पसंद का कोई भी फ्लेवर इसमें मिला सकते हैं।
जब स्मूद ब्लेंड तैयार हो जाए तब उसे छान लें। और फ्रीज में रखें।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”