इस तारीख को खाते में आएगी किसान सम्मान की 10वीं किस्त! जानिए नई अपडेट

farmers news

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan scheme) के लाभार्थी हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार (Modi Government) ने योजना की 10वीं किस्त (10th Installment)  की तैयारी कर ली है और यह 15 दिसंबर तक आपके खाते में जारी कर दी जाएगी। केंद्र सरकार ने पिछले साल 25 दिसंबर 2020 को किसानों को पैसा ट्रांसफर किया था।

केंद्र सरकार अब तक देश के 11.37 करोड़ किसानों को 1.58 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर कर चुकी है। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि देश भर में करोड़ों किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सालाना 6000 रुपये मिलते हैं। केंद्र इस राशि को किसानों के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर करता है। अगर आप भी किसान हैं लेकिन इस योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप नियत तारीख से अपना नाम पीएम किसान सम्मान निधि में भी दर्ज करा सकते हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi