MP: भोपाल के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मामले की जांच में कोयंबटूर पहुंची सायबर पुलिस

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में कुछ चौकाने वाले सबूत भोपाल सायबर पुलिस के हाथ लगे है, हालांकि अभी आरोपी अज्ञात है पुलिस इन तक नहीं पहुँच पाई है, हैरान करन वाली बात यह है कि पुलिस को जो सबूत मिले है उसके आधार पर कोयंबटूर से कनेक्शन मिला है, इन्हें तकनीकी सबूत के आधार पर अब साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने कोयंबटूर शहर में डेरा डाल लिया है यहां के चयनित स्थान पर पुलिस की टीम स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी की लोकल लोकेशन को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है।  गौरतलब है कि पिछले दिनों भोपाल के 11 से भी ज्यादा स्कूलों को ईमेल से धमकी मिली थी कि इन्हे बम से उड़ा दिया जाएगा। जिसके बाद स्कूलों की तलाशी ली गई थी लेकिन कुछ भी विस्फोटक नहीं मिला था। यह मेल रशियन गर्ल आईडी से किए गए थे जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें… आखिर किसने कहा-काँग्रेस के नेता और कार्यकर्ता डिप्रेशन में

धमकी मिलने के इस मामले की जांच भोपाल साइबर क्राइम ब्रांच को सौंपी गई थी, साइबर टीम को जांच के दौरान पता चला है कि वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क के जरिए स्कूलों को स्पूफिंग ई-मेल भेजे गए थे, स्पूफिंग से फर्जी ईमेल तैयार करने वाले आरोपी ने जीमेल समेत दूसरे कंपनियों के सर्वर एड्रेस का इस्तेमाल कर मेल भेजा है, स्पूफिंग से मेल भेजने से लगता है कि दूसरे देशों से ई-मेल को जरनेट किया गया, कोयंबटूर शहर की चिन्हित लोकेशन पर पुलिस टीम तकनीकी साक्ष्यों की मदद से पड़ताल में जुटी है। बताया जा रहा है कि सायबर क्राइम के इस मामलें में जल्द पुलिस आरोपी तक पहुँच जाएगी, पुलिस को कुछ यहां सबूत मिले है जिनसे मदद लेकर पुलिस आगे बढ़ रही है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur