कोयलीखापा में लूट की योजना से साथियों के साथ पहुंचा एसएफ जवान

Amit Sengar
Published on -

बालाघाट,सुनील कोरे। बालाघाट (Balaghat) जिले के गढ़ी थाना अंतर्गत कोयलीखापा में एक घर में करोड़ो की संपत्ति, बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात होने की जानकारी के बाद बीते दिवस रात्रि में लगभग आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने लूट का प्रयास किया लेकिन वह असफल हो गये। जिसमें भागते रहे दो लोगों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया। जिसमें एक एसएफ जवान मिथलेश और उसका साथी विकास मिश्रा बताया जाता है। जिनके पास से नकली पिस्टल और खुकरी मिलने की बात कही जा रही है।

यह भी पढ़े…Transfer : पुलिस विभाग में निरीक्षकों व कार्यवाहक निरीक्षकों के तबादले, यहां देखिये लिस्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”