सीएम शिवराज ने अधिकारियों को दिए महत्वपूर्ण निर्देश, किसान-स्व सहायता समूह सहित अन्य को मिलेगा लाभ

Shivraj

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में किसानों (MP Farmers) को जल्द बड़ी राहत मिलेगी। इसके लिए सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने महत्वपूर्ण निर्देश दिए। इसके अलावा कई अन्य योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को मिलेगा। दरअसल आज महत्वपूर्ण बैठक करते हुए सीएम शिवराज ने कहा की पात्र वंचित किसानों को अभियान चलाकर किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) का वितरण किया जाए। जिससे उनकी आजीविका सहित रोजगार के साधन में किसी भी तरह की कठिनाई सामने ना आए। इसके अलावा सीएम शिवराज ने कहा की सभी बैंकर्स शासन की योजनाओं का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए अपनी सक्रियता से योगदान दें और बैंकिंग कार्य प्रणाली को मजबूत करें।

राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में सीएम शिवराज ने कहा कि भारत की 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनामी में मध्यप्रदेश तेजी से योगदान देना चाह रहा है। ऐसे में आमदनी बढ़ाने के प्रयास करना अनिवार्य होगा। साथ ही अर्थव्यवस्था भी तेजी से बढ़ने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन की योजनाओं के लक्ष्य महीने वार तय किए जाएं और उन्हें समय सीमा के अंदर पूरा किया जाए। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। स्व निधि योजना से कई लोगों की जिंदगी में बदलाव देखने को मिला है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi