Jabalpur News : छात्रावास के बाहर छात्राओं ने किया हंगामा, वार्डन को हटाने की मांग

Jabalpur News : जबलपुर के शहपुरा में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास की छात्राओं ने आज जमकर हंगामा किया और हॉस्टल से निकलकर सड़क पर जाकर बैठ गए, इस दौरान दोनों तरफ जाम लग गया। छात्राओं का आरोप है कि वार्डन परेशान करती है, और भूखा रखती है, इसलिए जब तक उन्हें हटाया नही जाता तब तक कोई भी छात्रा अंदर नही जाएगी।

यह है मामला

जानकारी के मुताबिक कल सोमवार की रात 40 छात्राएं हॉस्टल से निकलकर थाने में शिकायत दर्ज करवाने भी पहुंची थी पर जब मामला नहीं सुलझा तो आज छात्राओं ने हंगामा मचा दिया। शहपुरा के शासकीय बालिका छात्रावास में 40 छात्राएं रहती हैं। छात्राओं का आरोप है कि उन्हें बीते कई दिनों से हॉस्टल वार्डन भीमा सिंह राजपूत से परेशान कर रहीं है। छात्राओं का यह भी आरोप है कि हॉस्टल वार्डन उनके साथ दुर्व्यवहार करती हैं उन्हें कई-कई दिनों तक खाना नहीं दिया जाता है, और जो खाना दिया जाता है कई बार वह दूषित होता है इसकी वजह से कई बच्चे बीमार हो चुके हैं। हॉस्टल वार्डन से अगर खाना कों लेकर शिकायत करो तो वह छात्राओं को ही गंदी गंदी गालियां देती हैं और धमकी देकर कहा जाता हैं कि यदि इस मामले की शिकायत किसी को की तो अंजाम ठीक नहीं होगा।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”