Mahakal Lok : महाकाल लोक में ‘भ्रष्टाचार’ पर बवाल, जाँच में लोकायुक्त ने पूछे 5 बड़े सवाल…

Mahakal Lok, Lokayukt Action : महाकाल लोक में खंडित हुई सप्त ऋषियों की मूर्तियों के मामले में अब लोकायुक्त की जांच शुरू कर दी गई है। 3 दिन पहले तेज आंधी से सप्तऋषि की 6 मूर्तियां खंडित हो गई थी। 1 साल के भीतर हुई इस घटना पर अब राजनीतिक बवाल भी शुरू हो गया है। पिछले 5 साल में शायद यह पहला मामला है, जब लोकायुक्त ने स्वत संज्ञान लेते हुए किसी केस की जांच शुरू की है। लोकायुक्त द्वारा जांच के दायरे में पांच महत्वपूर्ण सवाल भी पूछे गए हैं।

इससे पहले उज्जैन के महाकाल लोक में खंडित हुई सप्तर्षियों की मूर्तियों पर कांग्रेस ने बड़े भ्रष्टाचार की बात कही थी। वहीं प्रदेश सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने भ्रष्टाचार की बात को सिरे से नकार दिया है। मंत्री सिंह का कहना है कि तेज आंधी और बवंडर की वजह से मूर्तियां खंडित हुई है। इसमें किसी भी तरह के भ्रष्टाचार शामिल नहीं है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi