मुरैना में केमिकल दूध और मसालों में मिलावट करने वाले 2 आरोपियों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई

मुरैना, संजय दीक्षित। मुरैना में दूध से क्रीम निकाल कर हाइड्रोजन पैरा ऑक्साइड सहित अन्य घातक केमिकल मिलाकर सिंथेटिक दूध बनाते हुए पकड़े गए डेयरी संचालक व मसालों में केमिकल युक्त रंग मिलाने वाले मसाला पिसाई सेंटर संचालको के खिलाफ रासुका लगाकर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें… कमलनाथ ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र, तेंदूपत्ता संग्रहण दर-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय पर बड़ी मांग

बता दें कि 5 फरवरी 2022 को शहर की कंसाना गली में योगेंद्र पुत्र पंचम सिंह यादव निवासी मुड़िया खेड़ा की दूध डेयरी पर फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने छापा मारा था यहां से काफी संख्या में मिलावटी सामग्री जप्त की गई थी जिसके बाद सिटी कोतवाली में सैंपल भरकर जांच के लिए भेजे गए और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया। इस मामले में आरोपी योगेंद्र के विरुद्ध एसपी के प्रतिवेदन पर कलेक्टर ने रासुका के तहत कार्रवाई की है, इसके साथ ही शहर की सब्जी मंडी वाले नाला नंबर दो की रोड पर संचालित मां कैलादेवी मसाला पिसाई केंद्र पर भी फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने मिर्च मसाले धनिया पाउडर में मिलाने वाले घातक केमिकल के बने हुए मिर्च मसाले पकड़े थे, इनका उपयोग मसालों में मिलावट के दौरान रंगीन दिखाने के लिए किया जाता था जिसमें राधेश्याम बंसल के खिलाफ भी सिटी कोतवाली में एफ आई आर दर्ज की गई। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह जादौन ने रासुका के तहत दोनों आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur