अगर नहीं लगवाए कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज, तो नहीं मना सकते है आप नये साल का जश्न

Avatar
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। अगर आपने कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज नही लगवाए है तो आप नए साल का जश्न मनाने से महरूम रह सकते है, दरअसल यह फैसला खुद मुख्यमंत्री ने किया है जिन लोगो ने मध्यप्रदेश में वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगवाई है वह न्यू ईयर सेलिब्रेशन नहीं कर सकेंगे। यह निर्देश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिए हैं। गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना के हालात की समीक्षा की है। सीएम के सख्त निर्देश है कि वैक्सीन के दोनों डोज लगाने वाले ही न्यू ईयर सेलिब्रेशन कर सकेंगे। यह सुनिश्चित किया जाएगा। फिलहाल किसी तरह की कोई अन्य पाबंदी लगाने का निर्णय नहीं लिया गया है। वही सरकार ने फैसला किया है कि प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर होम आईसोलेशन के साथ ही हर जिले में इंस्टीट्यूशनल आईसोलेशन में रखा जाएगा। जिन पाज़िटिव मरीजों के घर में आईसोलेशन की अलग से व्यवस्था नहीं है। या जिन घरों में लोग ज्यादा हैं, उन्हें इंस्टीट्यूशनल आईसोलेशन में रखा जाएगा। जहां उनकी सभी प्रकार की व्यवस्था सरकार करेगी।

यह भी पढ़े.. टल सकते हैं पंचायत के चुनाव! सीएम का प्रदेश के नाम संबोधन थोड़ी देर में

बैठक में यह भी तय किया गया कि  जिम ऑनर को भी सुनिश्चित करना होगा कि उनके यहां आने वाले लोगों को वैक्सीन के दोनों डोज लगे हों। फिलहाल मध्यप्रदेश से सटे राज्यों में कोरोना के मरीज बढ़े हैं। अभी तक सुखद खबर है कि प्रदेश में ओमिक्रॅान का कोई मरीज नहीं मिला है। बैठक के बाद जानकारी देते मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि मंत्री ने बताया कि  इंजीनियर एवं मेडिकल कॉलेज में आने वाले सभी छात्रों को भी वैक्सीन के दोनों डोज लगवाना जरूरी है। साथ ही जिम एवं भीड़ जमा होने वाले स्थानों पर भी सभी को दोनों डोज लगवाना होगा। कोचिंग में भी आने वाले पात्र छात्रों को दोनों डोज लगाना सुनिश्चित करने को कहा गया है। मंत्री ने कहा कि अब एक बार फिर से पहले की ही तरह पूरे प्रदेश में मास्क को लेकर रोको-टोको अभियान चलाया जाएगा। सभी जिलों में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी लोग मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें और लगाएं। अभी किसी तरह की पाबंदी लगाने पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur