कर्मचारियों को जल्द मिलेगा बड़ा तोहफा! 18 महीने के DA Arrears पर नई अपडेट, 1 करोड़ को मिलेगा लाभ

honorarium hike

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। सरकार ने बजट (Union Budget 2022) की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द मोदी सरकार 7th pay commission कर्मचारियों के 18 महीने के बकाया एरियर (18 Months arrears) बड़ा फैसला ले सकती है। फरवरी 2022 में इस मुद्दे पर बड़ा निर्णय लिया जा सकता है। इसके साथ ही देश भर के 1 करोड़ कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिलेगा। इसके साथ ही पेंशन योजना (Pension Scheme) को लेकर बजट में सरकार ने कर्मचारियों को राहत दी है।वहीँ जल्द भुगतान पर निर्णय के बाद 1 करोड़ कर्मचारियों को 2.18 लाख रूपए का लाभ मिल सकता है।

इससे पहले कर्मचारियोंको DA वृद्धि का लाभ दिया गया था। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जून 2017 में 34 संशोधनों के साथ सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को मंजूरी दी थी। प्रवेश स्तर के मूल वेतन के लिए प्रदान किए गए नए वेतनमान को 7,000 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 18,000 रुपये किया गया, जबकि उच्चतम स्तर यानी सचिव को 90,000 रुपये से बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये किया गया। कक्षा 1 के अधिकारियों के लिए, शुरुआती वेतन 56,100 रुपये था।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi