काम पर लौटे 55 हजार कर्मचारी, 21 मार्च से कर रहे थे हड़ताल, मांग – जल्द हो समस्या का निराकरण

government employees pensioners

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। सहकारी समिति (Co-operative Society) के 55000 सहकारी कर्मचारी (MP Employees) द्वारा इस बार गेहूं खरीदी नहीं करने का निर्णय लिया गया था। हालांकि अब कर्मचारियों ने अपना फैसला बदल दिया है। वहीं शासन के अधिकारियों के भरोसे के बाद एक बार फिर से काम पर लौट आए हैं। जिसके बाद किसानों को होने वाली समस्या से निजात मिलेगी। दरअसल किसानों को अब गेहूं खरीदी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।

इसके साथ ही कर्मचारी ने आश्वासन के बाद गेहूं खरीदी का काम शुरू किया है और इस सीजन में आगे हड़ताल नहीं किया जाएगा। बता दें कि मध्य प्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष बीएस चौहान ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में शुरू से उपाय जिनका काम सहकारी समिति द्वारा की गई है। इससे पहले खाद बीज और राशन वितरण का काम भी सहकारी समितियों को सौंपा गया था जबकि सरकार की तरफ से योजनाओं को किसानों जनता तक पहुंचाने का काम भी समितियों को दिया गया था।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi