BJP कार्यकर्ताओं को मंत्र – “बूथ मजबूत तो पार्टी मजबूत, बूथ जीता तो चुनाव जीता”

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। लोकसभा और मप्र विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटी भाजपा (MP BJP) अपनी पकड़ जमीनी स्तर पर और मजबूत करने के प्रयास कर रही है। इसी क्रम ने मंडल अध्यक्ष और मंडल विस्तारकों की कार्यशालाएं आयोजित की जा रही है। ग्वालियर में बुधवार को कार्यशाला आयोजित हुई जिसमें  ग्वालियर महानगर, ग्वालियर ग्रामीण, भिंड मुरैना, दतिया के मंडल विस्तारक, मंडल अध्यक्ष, जिला प्रभारी एवं जिला सह प्रभारी शामिल हुए।

ग्वालियर (Gwalior News) के बिरलानगर क्षेत्र में स्थित श्याम वाटिका में आयोजित कार्यशाला में उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए प्रदेश सह संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा (Hitanand Sharma) ने कहा कि संगठन द्वारा बूथ विस्तारक योजना (BJP Booth Expansion Plan) बनाई गई है जिसका उद्देश्य संगठन के कार्य का विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण करना है। उन्होंने सभी मंडल विस्तारकों से आह्वान किया कि पूर्ण संकल्प शक्ति के साथ जुटकर इस कार्य योजना को क्रियान्वित करना है साथ ही प्रत्येक बूथ समिति में हमारे सभी सामाजिक वर्गो को समाहित करें ताकि हमारा संगठन सर्वव्यापी एवं सर्वस्पर्शी बने।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....