MP News : मजदूर दिवस पर कमलनाथ की बड़ी घोषणा ‘कांग्रेस सरकार बनने पर 1 मई को सरकारी अवकाश घोषित करेंगे’

Kamal Nath’s big announcement : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज मजदूर दिवस पर बड़ी घोषणा की है कि कांग्रेस की सरकार आने पर मजदूरों के सम्मान में 1 मई को सरकारी अवकाश घोषित किया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर आज वो गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में एक सभा में सम्मिलित हुए। इस मौके पर उन्होने ये घोषणा की साथ ही  ये भी कहा कि पत्रकारों के लिए भी कांग्रेस कड़ा सुरक्षा कानून लाएगी और उनकी कलम और कैमरा किसी दबाव में नहीं रहेगा।

बता दें कि गोविंदपुरा सीट लंबे समय से बीजेपी के वर्चस्व वाली सीट रही है और कांग्रेस यहां खाता खोलना चाहती है। आज यहां आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि ‘मजदूर दिवस पर श्रम शक्ति के मंदिर को प्रणाम करता हूं। पहले 15-20 साल पहले बीएचईएल से गुजरते थे और देखते थे कि शिफ्ट खत्म हो रही है तो हजारों मजदूर दिखते थे, अब सिर्फ 5 हजार मजदूर बचे हैं। पंडित नेहरू और शंकलदयाल शर्मा ने बीएचईएल की स्थापना की थी, इंदिरा गांधी ने मजदूरों के लिए कानून बनाए। लेकिन आज कितने कानूनों का पालन होता है। बीएचईएल की कॉलोनी हमारी साझा संस्कृति का प्रतीक है। ये हमारे देश हमें पहचान रहा है। बीएचईएल अनेकता में एकता का प्रतीक है।’


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।