भोपाल : टॉपर छात्र ने की आत्महत्या, ONLINE गेम खेलने की थी लत

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल के रातीबड़ इलाके में बीकॉम. के स्टूडेंट ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुसाइड नोट नहीं मिलने से आत्महत्या की वजह का खुलासा नहीं हो सका है। हालांकि उसके दोस्तों का कहना है कि ऑनलाइन गेम खेलने का शौक था और दो दिन पहले ही छात्र ने अपने बड़े भाई से 2 लाख रुपये मँगवाए थे।

यह भी पढ़ें…. बालाघाट : गहरी खाई में गिरे ट्रक में फंसे चालक को खासी मशक्कत के बाद पुलिस ने बाहर निकाला, वीडियो वायरल

स्टूडेंट अपनी बुआ के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था। मृतक जागरण लेक सिटी यूनिवर्सिटी का छात्र था, मृतक छात्र मनोज वानखेड़े  मूलत: महाराष्ट्र यवतमाल का रहने वाला था भोपाल में वह नीलबड़ में डीपीसी स्कूल के पास बुआ के घर रहता था। मनोज ने दिल्ली पब्लिक स्कूल से 83% अंकों से 12वीं पास की थी। उसे 12वीं में गुरुदेव शिक्षा केन्द्र से स्कॉलरशिप मिली थी। मनोज पढ़ने में बेहद तेज था, घटना की जानकारी लगने के बाद मनोज के बड़े वैभव महाराष्ट्र से भोपाल पहुंचे। उन्होंने दोस्तों को बताया कि दो दिन पहले दो लाख रुपए भेजे थे। जिन पैसों का अभी कुछ पता नहीं चला। फिलहाल पुलिस मनोज के आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur