भोपाल में बिजली के तार पर चढ़ा युवक, घायल अवस्था में इलाज जारी

Bhopal News: भोपाल के हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) इलाके से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक युवक बिजली के तारों पर चढ़ गया और एक तार से दूसरे तार पर जाने के बाद लटकता हुआ जमीन पर कूद गया। आसपास मौजूद लोगों ने युवक को उठाकर तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना से आसपास मौजूद स्तब्ध नजर आए।

जानकारी के मुताबिक इस युवक की मानसिक हालत ठीक नहीं है और इसका इलाज भी चल रहा है। तार से गिरने के बाद युवक की दाहिने हाथ की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया है और उसे हमीदिया अस्पताल के हड्डी रोग विभाग में एडमिट करवाया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक ऊंचाई से गिरने की वजह से यह फ्रैक्चर हुआ है फिलहाल उसकी सेहत स्थिर है और अगले एक-दो दिन में सर्जरी करने की बात कही जा रही है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।