Commonwealth Games 2022 : लक्ष्य सेन ने बैडमिंटन में जमाया गोल्ड मेडल पर कब्जा

खेल, डेस्क रिपोर्ट। पीवी सिंधु के बाद अब पुरुष सिंगल्स में भी भारत के लक्ष्य सेन ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा लिया है। उन्होंने फाइनल मुकाबले में मलेशिया के टीजे योंग को 19-21, 21-9 और 21-16 से मात दी।

मुकाबले में दोनों शटलर्स को एक-एक पॉइंट के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पहले गेम में मलेशियाई शटलर से लक्ष्य सेन को कड़ी टक्कर मिली, जहां गेम पॉइंट के नजदीक स्कोर 19-19 हो गया था। लेकिन टीजे योंग ने लगातार दो पॉइंट्स निकालकर पहले गेम को 21-19 से अपने नाम किया।

इसके बाद दूसरे गेम में लक्ष्य सेन ने जबरदस्त वापसी करते हुए योंग को 21-9 मात दी। तीसरे गेम में दोनों ही खिलाड़ियों ने फिर से शानदार खेल का प्रदर्शन किया लेकिन लक्ष्य ने कभी भी अपने प्रतिद्वंदी को बढ़त नहीं बनाने दी।

आपको बता दे, पीवी सिंधु के बाद भारत के लिए बैडमिंटन में यह दूसरा गोल्ड मेडल है। अब इस स्पर्धा में तीसरे गोल्ड मेडल की उम्मीद पुरुष युगल में सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी से है।

बता दे, उत्तराखंड के अल्मोड़ा से आने वाले 20 वर्षीय लक्ष्य का जन्म बैटमिंटन से जुड़े परिवार में हुआ। लक्ष्य के दादा और पिता दोनों ही मशहूर बैटमिंटन खिलाड़ी थे वही उनके भाई चिराग भी भारत के लिए बैटमिंटन खेल चुके है। महज नौ साल की उम्र में लक्ष्य ने शटलर बनने का लक्ष्य निर्धारित कर लिया। उन्होंने साल 2018 में केवल 17 वर्ष की उम्र में यूथ ओलंपिक में सिल्वर वहीं मिक्स्ड टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीतकर विश्व को अपने हुनर का परिचय दिया था। इस साल की शुरुआत में भी लक्ष्य ने वर्ल्ड चैंपियन लोह कीन को हराकर इंडिया ओपन अपने नाम किया।


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj