शूटिंग के समय क्यों इस्तेमाल होती है Green Screen, क्या है हरे पर्दे के पीछे छिपा सच

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। आपने टीवी या फिल्मों में बड़े बड़े लड़ाई के, एक्सीडेंट, हॉरर या थ्रिलर सीन देखे होंगे और मन में ये खयाल जरुर आया होगा कि इन्हें फिल्माते कैसे हैं। कई बार किसी शूटिंग की जगह पर हरे पर्दे का उपयोग होते भी देखा होगा। अक्सर ही टीवी में न्यूज़ एंकर के पीछे या किसी सीरियल-फिल्म की शूटिंग की जगह पर बैकग्राउंड में हरा पर्दा दिखता है। इसे क्यों लगाया जाता है और इसकी जगह किसी और रंग का उपयोग आखिर क्यों नहीं होता है।

कलेक्टर के दौरे के दस मिनट पहले साफ सफाई करता नजर आया एक नन्हा सा बालक, वीडियो हो रहा वायरल

जब कोई शूटिंग रियल लोकेशन पर न हो या फिर एडिटिंग के समय उसमें कुछ और लोकेशन या बैकग्राउंड जोड़ना हो तो शूटिंग के समय हरे पर्दे (Green screen) या फिर कभी कभी नीले रंग (Blue screen) का भी का इस्तेमाल किया जाता है। हरे रंग में ये आसान होता है क्योंकि सॉफ्टवेयर की माध्यम से वीडियो में इफेक्ट्स डाले जा सके। ग्रीन स्क्रीन के ऊपर शूटिंग कर ली जाती है और फिर VFX कम्पोज़िटिंग सॉफ्टवेयर के मदद से उस स्थान पर CGI बैकग्राउंड लगा दिया जाता है। कहा जाता है कि हरा रंग किसी भी अन्य रंग के मुकाबले रोशनी को तेजी से समाहित करता है। इतना ही नहीं, सूरज की रोशनी को हरा रंग तेजी से एब्ज़ॉर्ब करता हैं। ये भी माना जाता है कि हरा और नीला रंग ही है जो इंसान के शरीर के किसी भी अंग के रंग से नहीं मेल नहीं खाता है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।