Tax Saving Tips : आखिरी मिनट में ऐसे बचाएं टैक्स, जानिए NSC या FD, कहां इंवेस्ट करना होगा सही?

Tax Saving Tips : फाइनेंशियल ईयर की आखिरी तारीख यानी कि 31 मार्च जैसे जैसे नजदीक आती है लोग टैक्स सेविंग के तरीके तेजी से तलाशने लगते हैं। इस बीच पिछले 18 माह से लगातार इंटरेस्ट बढ़ने के बाद, अब लोग नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट और टैक्स सेविंग बैंक डिपॉजिट की तरफ अट्रैक्ट हो रहे हैं। अगर आप आखिरी वक्त तक कोई ऑप्शन नहीं सोच सके हैं और अपने पैसों की सुरक्षा को लेकर बहुत ज्यादा फिक्रमंद हैं तो आप इन दोनों ऑप्शन के बारे में जरूर सोच सकते हैं।

क्या हैं NSC और टैक्स सेविंग्स बैंक FD?

आप NSC चुनें या फिर टैक्स सेविंग्स बैंक एफडी चुनें दोनों की ही अवधि पांच साल की होती है। इसका सीधा सा अर्थ ये है कि आपकी जमा राशि पांच साल में मैच्योर हो सकेगी। इन दोनों को मिलाकर आप डेढ़ लाख रु. तक का इंवेस्टमेंट कर टैक्स पर छूट हासिल कर सकते हैं। दोनों में ही इंटरेस्ट पहले से तय होता है। लेकिन आप तय समय से पहले पैसे नहीं निकाल सकते। तब ही आपको पूरा इंटरेस्ट मिल सकेगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi