MP News: तेज हुई पुरानी पेंशन योजना की मांग, संघ की बड़ी तैयारी, ‘पेंशन नहीं तो वोट नहीं’ का चलेगा महाअभियान

MP Old pension Scheme Demand, MP OPS  : देशभर में पुरानी पेंशन योजना की मांग तेज हो गई है। कई राज्यों में पुरानी पेंशन योजना को लागू कर दिया गया है। वहीं कई राज्यों में आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव सहित 2024 में लोकसभा चुनाव भी होने हैं। ऐसी स्थिति में एक तरफ जहां कांग्रेस पुरानी पेंशन योजना को बड़ा आधार बनाकर चल रही है। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी शासित राज्यों के कर्मचारियों की मांग भी तेज हो गई है। पुरानी पेंशन योजना पर कांग्रेस के वादे के बाद कई राज्यों में चुनाव भी प्रभावित हुए नजर आ रहे हैं।

‘पेंशन नहीं तो वोट नहीं’ का महा अभियान चलाया जाएगा

इधर मध्यप्रदेश में पुरानी पेंशन योजना की मांग तेज हो गई है। प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। जबकि न्यू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन संघ द्वारा पुरानी पेंशन की मांग पर महा अभियान की तैयारी की गई है। इसके लिए प्रदेश भर में ‘पेंशन नहीं तो वोट नहीं’ का महा अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही अधिकारियों को इस आंदोलन से जुड़ने के लिए जन जागरण अभियान आंदोलन चलाकर पेंशन योजना की मांग को और तेज किया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi