कर्मचारियों- शिक्षकों के लिए महत्वपूर्ण खबर, इसी महीने देनी होगी ये जानकारी, वरना नहीं मिलेगा वेतन, विभाग के निर्देश जारी

state government

Employee news: हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों शिक्षकों के लिए ताजा अपडेट है। अगर आपने अबतक शादी की तारीख संबंधित (शादी तारीख, कैटेगरी व डेट ऑफ ज्वाइनिंग ) जानकारी उच्चतर शिक्षा निदेशालय व एचआरएमएस के पोर्टल पर अपलोड नहीं की है तो जल्द कर दें,  वरना  तय समय में यह जानकारी नहीं देने वाले कर्मचारियों का वेतन HRMS पोर्टल पर तैयार नहीं किया जाएगा, इससे वेतन भी नही मिलेगा।  यह पहला मौका है जब इस तरह से जानकारी मांगी गई है,  इससे पहले सभी कर्मचारियों से मैरिटल स्टेटस की जानकारी ही मांगी जाती थी।

ना देने पर रूकेगा वेतन

दरअसल, हाल ही में उच्च शिक्षा विभाग हरियाणा ने एक आदेश जारी किया था, जिसमें उनसे उनकी शादी की तारीख पूछी गई थी। इसके लिए डीएचई की ओर से सभी प्रिंसिपलों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसके तहत सभी प्रिंसिपलों अपने कर्मचारियों की वैवाहिक स्थिति (शादी की तारीख, अगर शादी की है) की डेट, जिस श्रेणी में उन्हें भर्ती किया गया है, यह जानकारी उन्हें इसी माह HRMS पोर्टल पर अपडेट करनी होगी। अगर कोई कर्मचारी अपनी शादी की तारीख की जानकारी उच्चतर शिक्षा निदेशालय व एचआरएमएस के पोर्टल पर नहीं देगा उन कर्मचारियों का वेतन रोक लिया जाएगा


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)