Indore : चिकित्सक संपर्क यात्रा की इंदौर में विशाल रैली, हजारों लोग हुए शामिल

Chikitsak Sampark Yatra : शुक्रवार को मध्य प्रदेश में शासकीय/स्वशासी चिकित्सक महासंघ के बैनर तले निकाली जा रही ‘चिकित्सक संपर्क यात्रा’ इंदौर पहुंची। यहां शहर के सभी शासकीय चिकित्सालयों के चिकित्सक, चिकित्सा महाविद्यालय के चिकित्सक, आईएमए के चिकित्सक, जूनियर डॉक्टर एसोसियेशन के चिकित्सक, नर्सिंग होम असोसिशन के पदाधिकारीगण ,समस्त नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ के कर्मचारी सहित लगभग 3500 लोगों ने 2 किलोमीटर लंबी विशाल रैली निकाली।

यात्रा को मिला पुरजोर समर्थन

चिकित्सा बचाओ-चिकित्सक बचाओ यात्रा का ये 8वां दिन है और इंदौर में रैली सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल से शुरू होकर श्रीमाया होटल, दवा बाजार, एमवाय अस्पताल होते हुए किंग एडवर्ड मेडिकल स्कूल के मैदान पर पहुंची। यहां  मंच पर महासंघ के पदाधिकारियों का भव्य स्वागत हुआ।  मंच पर महासंघ के पदाधिकारी, आईएमए अध्यक्ष, क्षेत्रीय संचालक, सीएमएचओ, डीन, अधीक्षक, सिविल सर्जन, मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी, जूनियर डॉक्टर एसोशिएशन के पदाधिकारी व अन्य संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे। सभी ने भगवान धन्वंतरी की पूजा की और फिर वक्ताओं ने प्रशासन की नीतियों, म. प्र. का चिकित्सा के पायदान पर सबसे निचले स्तर एवं चरमराई स्वास्थ सुविधाओं पर बात की। इंदौर शहर के समस्त चिकित्सकों ने एवं उपस्थित सभी कर्मचारी, चिकित्सक संघों के पदाधिकारियों द्वारा महासंघ के किसी भी आंदोलन में पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया और एकजुटता जाहिर की।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।