यहाँ बनेगा मां कामाख्या मंदिर, किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने किया भूमिपूजन

Atul Saxena
Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार। संस्कारधानी जबलपुर (Jabalpur News) में जल्दी ही मां कामाख्या का मंदिर (Temple of Maa Kamakhya) निर्माण शुरू होगा, आज सोमवार को मंदिर का भूमि पूजन किया गया जिसमें किन्नर समाज की महामंडलेश्वर हिमांगी सखी (Kinnar Mahamandaleshwar Himangi Sakhi) सहित कई किन्नर शामिल हुए। किन्नर समाज के सदस्यों ने विधि विधान से पूजा कर मां कमाख्या से प्रार्थना की है कि मंदिर में आकर हर किसी का दुख दर्द दूर हो उन्हें शांति मिले। इस दौरान महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने मंदिर निर्माण करवा रही किन्नर माही शुक्ला (Kinnar Mahi Shukla) को आशीर्वाद देते हुए केंद्रीय किन्नर बोर्ड में सदस्य बनाने की घोषणा भी की।

मां कमाख्या मंदिर के भूमि पूजन में जबलपुर पहुँची महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने कहा कि जबलपुर में किन्नर समाज द्वारा माता का मंदिर बनवाया जा रहा है यह बहुत ही खुशी की बात है, उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए मैं तन-मन और धन से समर्पित हूँ। मुझसे मंदिर-आश्रम के लिए जो बन पाएगा मैं करूंगी।  उन्होंने कहा कि किन्नरों के लिए ओल्ड एज होम, स्कूल, हॉस्टल बने हम इसका प्रयास कर रहे हैं जिसको लेकर केंद्रीय मंत्रियों से भी बात हुई है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....