पेंशभोगियों के लिए बड़ी खबर, रुक सकती है पेंशन, जानें क्यों

pensioner pension

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। दिवाली से पहले पेंशनभोगियों (Pensioners) के लिए बड़ी खबर है। 30 नवंबर से पहले  अपना जीवन प्रमाणपत्र जमा कर दें वरना आपकी पेंशन (Pension) रुक सकती है।इसके लिए पेंशनर्स को जीवन प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के लिए बैंक में खुद उपस्थित रहना पड़ता है या फिर जिस कार्यालय में वह काम करते थे वहां के अधिकारी द्वारा जारी किया गया जीवन प्रमाण-पत्र को बैंक में जमा करना पड़ता है।

यह भी पढ़े… MP News: 1 लाइसेंस निलंबित, 4 कर्मचारियों को नोटिस, 102 पर ठोका जुर्माना

इसके लिए आप कई तरीके अपना सकते है। नवंबर 2020 में, डाक विभाग ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ मिलकर डाकिया के माध्यम से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (Digital Life Certificate) जमा करने के लिए डोरस्टेप सेवा शुरू की थी। IPPB डोरस्टेप बैंकिंग सर्विसेज उपलब्ध कराने के लिए डाकघरों के एक्सेस प्वॉइंट्स और स्मार्टफोन्स व बायोमेट्रिक डिवाइसेज से लैस डाकियों और ग्रामीण डाक सेवकों के राष्ट्रीय नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहा है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)