MP News : बेमौसम बारिश और ओलों ने किसानों की उम्‍मीदों पर फेरा पानी, गेहूं और सरसों की फसल में भारी नुकसान

Amit Sengar
Published on -

MP Unseasonal Rains And Hailstorms News : मध्य प्रदेश में लगातार बेमौसम बारिश और ओलों से किसान परेशान हैं। खेतों में खड़ी फसल बर्बाद हो गई है जिले में इस बेमौसम बारिश से गेहूं-सरसों की फसल को नुकसान पहुंचा है।

इन जगहों पर गिरे ओले

बता दें कि मुरैना जिले के अंबाह में दोपहर में करीब 4 बजे घने बादल छाए, फिर बादल की गरज और बिजली की गरज के साथ कई जगहों पर बारिश हुई, साथ ही हल्के ओले गिरे। कई जगहों पर फसलों को नुकसान की भी खबर है। उत्तमपुरा, ताजपुर, लोहरी का पुरा, भवनपुरा,पंचमपुरा,सुखपुरा,पठानपुरा,तोर-तिलवाली, खिडोरा,खरिका, डिडोखर,गुर्जा, नंदपुरा सहित कई गांवों में ओले गिरने से सरसों की फसल को काफी नुकसान हुआ है। वहीं गेंहू की फसल भी प्रभावित हुई है।

Continue Reading

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”