Indore : शिवराज बोले ‘इंदौर में मेयर का संघर्ष धन के पुजारी और ज्ञान के पुजारी के बीच’

cm shivraj singh

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। MP Urban Body Election 2022: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivrah Singh Chouhan) ने कहा है कि इंदौर महापौर का चुनाव धन के पुजारी और ज्ञान के पुजारी के बीच हो रहा है। वे आज बीजेपी से मेयर पद के उम्मीदवार पुष्यमित्र भार्गव (Pushyamitra Bhargava) के साथ नामांकन पत्र दाखिल कराने पहुंचे थे। उनके साथ प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा भी थे। फॉर्म भरने के बाद सीएम ने राजवाड़ा पर एक आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पुष्यमित्र मतलब जनता का मित्र है। उन्होने कहा कि पुष्यमित्र एक सर्वश्रेष्ठ अधिवक्ता हैं और वे हमेशा ईमानदारी से जनता का पक्ष रखते रहे हैं।

ये भी देखिये – मोदी सरकार का बड़ा फैसला, चुनावी प्रक्रिया में सुधार के लिए Voter List को Aadhar से जोड़ना हुआ जरूरी, अधिसूचना जारी

सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) सबसे अलग पार्टी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, अमित जी, नड्डा जी हमारे नेता हैं।पार्टी ने तय किया है कि एक व्यक्ति के पास एक ही पद रहेगा। उन्होने कांग्रेस (Congress) को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि वहां तो एक ही आदमी विधायक, सांसद और महापौर पद का उम्मीदवार भी है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) को घेरते हुए सीएम ने कहा कि या तो उनके पास कार्यकर्ता ही नहीं है, या कार्यकर्ता हैं तो उनकी कोई इज्जत नहीं है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।