इस बड़ी तैयारी में सरकार, MP के इन कर्मचारियों पर गिरेगी गाज, विभाग ने मांगी जानकारी

central employees news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में शिवराज सरकार (shivraj government) नन परफॉर्मिंग अधिकारियों (Non-performing officers) की छुट्टी करने की तैयारी में है। इसी बीच यह कार्रवाई शुरू कर दी गई है। दरअसल प्रदेश के 90 मुख्य नगरपालिका अधिकारी (CMO), जिन्होंने यह तो 50 साल की सीमा पार कर ली है, या फिर नौकरी में 20 वर्ष पूरे कर लिए हैं। ऐसे नगर पालिका अधिकारी की समीक्षा की जाएगी। 7 दिन के भीतर उनके कार्य शैली और शारीरिक क्षमता की समीक्षा करने के बाद सरकार इन कर्मचारियों पर बड़ा निर्णय ले सकती है।

दरअसल नगरीय प्रशासन एवं विकास के कमिश्नर निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने सभी संभाग के संभागीय संयुक्त संचालकों को 7 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए है। इस दौरान अब CMO के कार्यों की समीक्षा की जाएगी। वहीं यदि इन कर्मचारियों के कार्यशैली में किसी भी तरह की कमी पाई जाती है या फिर इन कर्मचारियों का नाम किसी भ्रष्टाचार में शामिल होता है तो ऐसे कर्मचारियों पर गाज गिर सकती है। जिसकी रिपोर्ट 1 नवंबर को संयुक्त संचालकों द्वारा कमिश्नर श्रीवास्तव को सौंपी जाएगी।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi